बरेली। निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे बैच का समापन हो गया। नेहरू युवा केंद्र तत्वाधान में सूर्या हवेली बैंकट हॉल मे चलाए जा रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर किया गया। विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रतिभागियों ने कहा कि सभी युवाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को अपने क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक उसकी जानकारी पहुंचाने के बारे में बताया और कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आगे कहा कि युवा ही देश को आगे ले जाने का कार्य करता है। प्रशिक्षण मे पांच विकास खंड के 80 युवक एवं युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने प्रशिक्षण समापन के अवसर पर सभी अतिथियों और प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रशिक्षण अमित कुमार सिंह तोमर एवं मुख्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा ने दिया। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय कवि रोहित, राकेश, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, सतीश यादव व प्रशिक्षण को सफल बनाने मे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मानवेंद्र सिंह, मोहित शर्मा, विनोद कुमार, हरवेन्द्र, राजवीर, महिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत मे राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।।
बरेली से कपिल यादव