राजस्थान/बाड़मेर- भारत पाकिस्तानी सरहदों सहित देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात जवानों द्वारा देशवासियों को प्रेरित करने के लिए जम्मू से भुज तक मोटर साइकिल से आमजनता को एक नया सन्देश देने के लिए कल बाड़मेर आ रहें हैं।
उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय बाड़मेर कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जम्मू से गुजरात के भुज तक निकाली जा रही 1727 किलोमीटर लंबी बाइक रैली कल बाड़मेर मुख्यालय पर पहुचेगी।
अरूण कुमार ने बताया कि सीमांत सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूरे होने पर ‘डायमंड जुबली समारोह’ के तहत जम्मू से गुजरात के भुज तक लगभग 1727 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली जा रही है। इस रैली में कुल साठ जवान शामिल हैं, जिनमें चार महिला जवान भी रेली में शामिल हैं।
– राजस्थान से राजूचारण
