बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव महमूदपुर मे एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता नरपत सिंह का आरोप है कि उनका लड़का राजकुमार गांव के ही गेंदनलाल की गाडी चलाता था। पांच महीने से उसकी सैलरी नही दी गई थी। मालिक ने रुपये मांगने पर दो दिन पूर्व घर पर आकर रुपये देने से इन्कार कर हत्या करने की धमकी दी थी। रविवार की रात राजकुमार घर से गाडी चलाने गया था। उसने देवरनियां रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर घर पर फोन कर बताया कि चाय मे कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाई गयी है। उसकी हालत खराब होती जा रही है। परिवार वाले सूचना मिलते ही देवरनियां स्टेशन पर पहुंचे तब तक हालत और खराब हो गई। परिजन राजकुमार को बरेली के नवोदय अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताकर इलाज करने से मना कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकुमार पुत्र नरपत सिंह उम्र 24 गांव की डीसीएम पर ड्राइवरी का काम करता था। रविवार को अपने घर गया था जहां उसका अपने परिजनों से झगड़ा हो गया था। बाद मे वह रुद्रपुर से डीसीएम को लेकर देवरनियां आ गया और रेलवे स्टेशन पर डीसीएम को खड़ा कर घर फोन कर सूचना दी थी कि उसे गेंदनलाल ने चाय मे जहरीला पदार्थ दिया है। इस दौरान पर परिजन उसे फोन करते रहे लेकिन उसका फोन नही उठा। जब जानकारी उसके परिवार वालों को मिली तो उन्होंने उसे ले जाकर बरेली के नवोदय अस्पताल मे भर्ती कर दिया। जहां इलाज के उपरांत उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव