देवबंद में एटीएस सेंटर से आतंकी गतिविधियों पर लगेगी रोक :एडीजी जीके गोस्वामी

नागल /सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आगमन के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉo जी के गोस्वामी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जीटी रोड नागल स्थित राजीव त्यागी के आवास पर पहुंचे जहां तिलक कर उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने परिवार का कुशल क्षेम लिया तथा राजीव त्यागी की माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान एडीजी जीके गोस्वामी ने कहा कि देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खुलने से वेस्ट यूपी में आतंकी घटनाओं पर रोक लगेगी। जनपद सहारनपुर में आतंकी संगठन लगातार पनाह लेते रहे हैं जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को जेल से छुड़ाने के लिए 1994 में सहारनपुर से ही साजिश रची गई थीं। इस सवाँददाता के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र और पुलिस तंत्र जितना मजबूत होगा आम नागरिक खुद को उतना ही सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि यदि कोई भी आम नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध कार्रवाई होते हुए देखता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ।आपको बता दें जी के गोस्वामी 1997 बैच के एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं जो लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर, सीबीआई में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर, यूपी एटीएस प्रमुख के पद पर कार्यरत रहे हैं । फिलहाल ही प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें प्रोन्नत किया गया वर्तमान में में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यूपी एटीएस के पद पर तैनात है, दो बार उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 2018 में टीआईएसएस ने जीके गोस्वामी को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की ,उनकी लॉ तथा फॉरेंसिक साइंस विषय पर कई किताबें प्रकाशित हुई हैं । तथा लगभग 50 पेपर राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं, डॉ जीके गोस्वामी बहुत ही मृदु व्यवहार वाले इंसाफ पसंद, ऊर्जावान व तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। नागल में राजीव त्यागी से उनका रिश्ता बचपन से जुड़ा हुआ है, वेस्ट यूपी में जब भी वे अपने दौरे पर होते हैं तो नागल में आना कभी भी नहीं भूलते, युवाओं के लिए उन्होंने अपने संदेश में कहा कि अपने लक्ष्य को सेलेक्ट करें तथा दिन रात उसी को फोकस कर उस पर मेहनत करें तो आपको आपकी मंजिल जरूर आपको मिलेगी । वर्तमान में ओमीक्रोन के कहर को देखते हुए उन्होंने सभी से मास्क लगाने की अपील की तथा बेवजह भीड़भाड़ वाले स्थानों मे न जाने की हिदायत दी, इस दौरान मंडल पुलिस उपाधीक्षक ( अग्निशमन) तेजवीर सिंह, नागल व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, हेमंत अरोड़ा, राजीव त्यागी ,बलबीरबिल्ला, सुमित त्यागी, मानसिंह, विजय पाल, राजेंद्र बंसल, सुनील चौधरी ,रिंकल त्यागी ,अंकित धीमान, वतन धीमान, राजेश त्यागी, सरवन त्यागी,आदित्य, शुभांशी, श्यामवीर त्यागी ,सरवन त्यागी, पूर्वी आदि उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *