बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे पागल सियारों ने 20 लोगों तथा बच्चों को काट लिया। उन्हें रैबीज के वैक्सीन लगाए गए है। इनमें से पांच को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। रामनगर गांव रम्पुरा और देवकोला मे सियारों का आंतक है। इन गांवों मे बुधवार को सियारों ने 20 ग्रामीणों तथा बच्चों को काटा था। इनमें से गंभीर घायल होने पर पांच को जिला अस्पताल रैफर किया गया था। सीएचसी आंवला के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील कुमार ने बताया कि रामनगर पीएचसी पर सियार के काटे नवल किशोर, करतार सिंह तथा देवकोला मे गई स्वास्थ टीम ने रेखा और कुंवर सिंह को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई है। गांव मे स्वास्थ टीम भेजी गई थी जो पीड़ितों से मिली। उन्होंने घटना के बारे मे पशु चिकित्सा अधिकारी को लिखा है। वही वन विभाग की टीम शुक्रवार को इस क्षेत्र में काटने वाले सियारों की तलाश करती रही लेकिन कोई पकड़ मे नहीं आया। क्षेत्रीय वन अधिकारी शीशपाल सिंह विष्ट, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय सिंह, अवनीश गंगवार, सेक्शन प्रभारी रामनगर अमित राना, माखनलाल ने लोगों को जागरूक किया गया है कि रात मे लोग अगर बाहर निकले तो टॉर्च एवं डंडा लेकर जाएं और बच्चों को रात में अकेला न छोड़े। घर के बाहर न सोए तथा रात में घर के दरवाजे बंद रखें। गश्त हेतु दो टीमों का गठन किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव