बरेली। डीआईओएस सोमारू प्रधान के ट्रांसफर के बाद देवकी सिंह बरेली के नए जिला विद्यालय निरीक्षक बने है। वो अभी तक डायट शाहजहांपुर मे उप प्राचार्य थे। डायट बरेली के उप प्राचार्य मुन्ने अली को रामपुर का डीआईओएस बनाया गया है। वही मंडलीय उपनिदेशक (डीडीआर) पद पर गजेंद्र कुमार ने शनिवार को बरेली मे ज्वाइन कर लिया। गजेंद्र पहले बरेली में डीआईओएस रह चुके है। ज्वाइनिंग के दौरान पूर्व डीडीआर शशि देवी शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत आदि मौजूद रही। प्रमोशन के बाद एडी बेसिक बने विनय कुमार ने भी शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उधर शासन ने बरेली मे खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ का मुरादाबाद, मदनलाल वर्मा का रामपुर और प्रेम सिंह राणा का बिजनौर ट्रांसफर कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव