बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार की सुबह कार्यालय मे देरी से पहुंचे कर्मचारियों की बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने अनुपस्थिति लगा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मंगलवार की सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय के कार्य से जब उन्होंने कर्मचारियों को बुलाना शुरू किया तो कई कर्मचारी आए ही नहीं थे। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी नहीं आए थे। बीएसए विनय कुमार ने तत्काल उपस्थिति रजिस्टर मंगवा लिया। कार्यालय के लगभग दर्जन भर कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगा दी। जब कर्मचारी आए तो उन्होंने आकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देरी से आने का कारण बताया। बीएसए ने सभी कर्मचारियों को 9:45 बजे कार्यालय मे उपस्थित होने का निर्देश दिया और भविष्य में देरी से आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।।
बरेली से कपिल यादव