शेरकोट/बिजनौर- दो बार के विधायक रहे पूर्व विधायक व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव ने विधायक मोहम्मद गाजी ने रास्ते में एक दृष्टिहीन व्यक्ति को बर्फ घिस कर बर्फ के गोले बेचते हुए देख अपना काफिला रुकवाया और उस बर्फ के गोले विक्रेता से कहा कि भाई आपका नाम क्या है क्या हकीकत में ही आपको दिखाई नहीं देता तो बर्फ के गोले विक्रेता ने पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को बताया कि मेरे छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं और मेरी आंखों की रोशनी गंभीर बीमारी के कारण चली गई है जब से मैंने अपनी आंखों की रोशनी खोई है तब से मुझे कोई मजदूरी पर नहीं लगाता और मैं मजदूरी करने के लायक भी नहीं हूं इससे परेशान होकर मैं अपनी टूटी फूटी साइकिल पर ही अपने एक छोटे बच्चे को साथ में लेकर जिससे कि वह रास्ता बता दें और अपने बेटे के बताएं रास्ते के मोड़ो पर साइकिल खड़ी करके बच्चों को बर्फ घिस कर बर्फ के मीठे गोले बनाकर बर्फ भेजता हूं इसी से मेरे परिवार में दो वक्त की रोटी मिलती है बर्फ विक्रेता की यह बात सुनकर विधायक मोहम्मद गाजी की आंखें नम हो गई और उनके हृदय का द्वार बर्फ विक्रेता के लिए खुल गया तभी उन्होंने कहा कि आप मेरे साथ आए मेरे साथियों के लिए बर्फ का गोला बनाओ और खिलाओ। बर्फ के गोले बनाते देख दृष्टिहीन व्यक्ति से प्रसन्न होकर पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने आइसक्रीम की कीमत ₹5000 विक्रेता को दिए और कहा कि कुछ दिन बाद बकरा ईद आने वाली है। आप अपने बच्चों के नई पोशाक बनवा लेना।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि