आंवला, बरेली। दूसरे समुदाय के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दूध पहुंचाने घर आई बच्ची को जबरन बाथरूम मे ले जाकर उससे छेड़खानी की और किसी को न बताने की धमकी दी। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंचे तो उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भगा दिया। सूचना पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग कर हंगामा करने लगे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच आरोपी पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और समझौते की बात कहने लगे। इस पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध किया। इस बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई। सीओ आंवला नितिन कुमार ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने बताया कि उसका परिवार दूध बेचने का कारोबार करता है। उसकी 9 वर्षीय पौत्री सुबह 8 बजे मोहल्ला बजरिया हिंदुस्तान धर्मकांटे के सामने रहने वाले रहीस अहमद के घर दूध पहुंचाने गई थी। उसने आरोप लगाया कि रहीस अहमद उसकी पौत्री को जबरन पकड़कर बाथरूम में ले गया और उससे छेड़खानी की। उसने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने किसी से कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा। घर पहुंचकर बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब आरोपी के घर गए तो उसने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भगा दिया और थाने शिकायत न करने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रहीस अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल, युवा वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव