शाहजहाँपुर-निगोही डीएम अमृत त्रिपाठी के आदेश पर किशोरी के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया। थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मंगलवार को चौथे दिन किशोरी का शव कब्र खोदकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान तहसीलदार व एसओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मृत किशोरी की मां ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। वहीं न्याय के लिए माँ इधर उधर भटक रही थी। उधर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कृष्णा देवी पत्नी जयवीर निवासी ग्राम गंझाडा थाना दियुरिया जिला पीलीभीत की रहने वाली है। कृष्णा देवी ने बताया कि लगभग 10 साल पहले उसके पति बुधपाल की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद घर वालों ने उसकी शादी थाना दियुरिया क्षेत्र के ग्राम गंझाडा निवासी जयवीर से करवा दी और उसकी पुत्री अपने ताऊ के पास रहने लगी 24 मार्च को गाँव से किसी ने फ़ोन पर सूचना दी कि तुम्हारी लड़की को मार दिया गया है। जब लड़की की माँ गाँव आई तो नजारा देख दंग रह गई लड़की के शरीर पर चोट व नाखून के निशान थे। लड़की की माँ पर दबाव बनाकर लड़की के ताऊ व रिश्तेदारो ने पुलिस को बिना बताए शव को दफ़न करवा दिया। और कब्र में पानी भर दिया ताकि शव जल्दी गल जाए। दोपहर को जब मीडिया को पता चला तो सारा मामला सामने आया किसी तरह कृष्णा देवी जब बहाना बनाकर थाने पहुंची और तहरीर दी कृष्णा देवी ने बलात्कार व हत्या का आरोप लगाते हुए केश के खुलासे की मांग की है एसओ ने कल डीएम अमृत त्रिपाठी से पीएम करवाने के लिए कब्र खुदवाने की परमीशन ली उसके बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आज चौथे दिन तहसीलदार वेद सिंह चौहान और एसओ सुनील शर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ किशोरी के शव को कब्र से बाहर निकलवाया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव कब्र से बाहर निकालने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित रही। इस दौरान भावुक होते हुए मृत किशोरी की माँ ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। बताया जिस समय किशोरी की हत्या हुई थी नवरात्रि का ब्रत भी चल रहा था। पुलिस ने तीन लोगों सियाराम व उसके नाती शिवम और एक पडोसी सुखदेव को हिरासत में ले लिया है। और पूछताछ जारी है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा