दुर्गा पूजा के अवसर पर रामायण मंडली को किया गया सम्मानित

बिहार: छपरा जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत हासिलपुर पंचायत स्थित ,शिव शंकर नाट्य कला समिति राजापुर लहलादचक शिव मंदिर मठ पर ,दुर्गा पुजा के अवसर पर सप्तमी रोज माता का पट खुलने के पश्चात ,दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से सक्रिय सदस्य और हर हर रामायण मंडली, के सभी कलाकारो को नाट्य समिति के तरफ से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ग्राम लहलादचक, राजापुर, मिल्की, छितुपाकर, बिन्दटोली गाव के सैकड़ो ग्रामीणों का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नाट्य समिति के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद यादव, सचिव अर्जुन राय, सोहन लाल शोला, निर्देशक कामेशवर प्रसाद यादव, दिलिप सिंह, पिन्टु पासवान, शयामबाबु राय, अखिलेश राय वहीं रामायण मंडली के सम्मानित सदस्य प्रहलाद राय, शयामलाल मेहता, सुकन राय, धर्मनाथ राय, योगेन्द्र महतो,बिन्दा राय, सुरेन्द्र राय जनक राय, बैजनाथ माझी, देवन्द्र राय तथा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट: गोपाल सहनी, छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *