दुकान काटकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह दो बदमाश गिरफ्तार

बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र में स्थित कस्बे में मुकुल इंटरप्राइजेज की दुकान काटकर मोबाइल फोन चोरी का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी के दस मोबाइल बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक शहर के राज नगर कॉलोनी के रहने वाले जगदीश शुक्ला की फरीदपुर कस्बे में सी ए एस इंटर कॉलेज के सामने मुगल इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का शोरूम है। बीती पांच सितंबर को बदमाशों ने दुकान के जीने के दरवाजा काटकर पांच लाख के मोबाइल चोरी कर लिए थे। शोरूम के मालिक जगदीश शुक्ला ने फरीदपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चोरी गए मोबाइल के आईएमईआई नंबर सर्विलांस पर लगाए। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरीदपुर बाईपास के ओवर ब्रिज के नीचे बदमाश वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एंड्रॉयड दस मोबाइल बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में अपना नाम आगरा के ताजगंज के गल्ला मंडी के गौरव शिवहरे और मथुरा के गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग के भीमनगर निवासी जसवंत बताया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में मुकुल इंटरप्राइजेज से मोबाइल की चोरी का जुर्म कबूल किया है। पुलिस उनके साथियों को चिह्नित करने में जुटी है। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के दौरान अभियोग की घटना में अभियुक्त अमन उर्फ बिहारी पुत्र रामू खटीक निवासी मोहल्ला संतोष नगर वसई थाना ताजगंज व आनंद पता ना मालूम प्रकाश में आया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *