फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों को इस बार दीपावली से पहले मानदेय मिल जाएगा। मानदेय के लिए इस बार परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि विभाग ने अक्टूबर माह के लिए बुधवार को बजट जारी कर दिया है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। जनपद बरेली में 3058 शिक्षामित्र कार्यरत है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने बताया कि अभी तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने मानदेय को लेकर महानिदेशक विजय किरण आनंद से मुलाकात की। इसके साथ ही मानदेय को लेकर हर महीने होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया था। जिसके बाद शिक्षामित्रों के मानदेय की ग्रांट अक्टूबर माह की जारी हो गई। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिले के प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह बीएसए से तत्काल मुलाकात कर दीपावली से पहले प्रत्येक शिक्षामित्रों को मानदेय दिलाएं।।
बरेली से कपिल यादव