बरेली। सर्वलांस टीम ने बरामद किए गए मोबाइल फोन दिवाली के मौके पर एसएसपी ने लोगों को वापस किए। वही लोगों ने फोन मिलने पर खुशी जताई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 105 लोगों को करीब 30 लाख के मोबाइल वापस किए। यह मोबाइल पिछले दिनों गिर गए थे। कुछ मोबाइल चोरी हो गए थे। इन सभी मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। साथ ही मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया। सर्विलांस के जरिए मोबाइल ट्रेस किए गए। इसके बाद बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह ने अपने ऑफिस में सभी लोगों को उनकी आईडी और आईएमईआई नंबर, बिल के आधार पर उनको मोबाइल वापस किए। लापता मोबाइल दोबारा अपने हाथों में देखकर लोग खुशी से झूम उठे।।
बरेली से कपिल यादव