दीपावली पर सड़क हादसों मे किशोर समेत चार की मौत, मातम मे बदली त्योहार की खुशियां

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद मे दिवाली के दिन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों मे किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। इससे त्योहार पर इनके परिवारों में कोहराम मच गया। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तिलियापुर निवासी शैंकी और दिलीप की सड़क हादसे मे मौत हो गई। 16 वर्षीय शैंकी के पिता ख्यालीराम ने बताया कि गुरुवार की दोपहर शैंकी अपने पड़ोस के रहने वाले 20 वर्षीय दिलीप के साथ साइकिल से पटाखे और घर का सामान लेने के लिए फतेहगंज पश्चिमी की तरफ जा रहा था। हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास तेज रफ्तार कैंटर ने रोड क्रॉस करते समय इनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर कब्जे मे लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दिवाली के दिन हादसे में मौत की जानकारी जब दोनों मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। शैंकी कक्षा 12 का छात्र था। चार-भाई दो बहनों में वह तीसरे नंबर का था। दिलीप पांच भाई बहनों मे दूसरे नंबर का था। उसकी मां गीता देवी का बुरा हाल है। वही थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बड़ी बिहार मोहल्ला निवासी 20 साल के रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। उसके रिश्तेदार ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से काम करके अपने साथियों के साथ बाइक से आ रहे थे। गुरुवार को झुमका चौराहे के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। शुक्रवार सुबह रोहित की मौत हो गई। साथी आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी राजवती घर पर दिवाली की तैयारी करते हुए पति का इन्तजार कर रही थी। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वही थाना प्रेमनगर के सिद्धार्थनगर निवासी अवनीश मोहन ने बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी 31 वर्षीय निशा पाल परिवार के साथ शाहजहांपुर से कार से घर लौटकर आ रही थी। कटरा के पास विपरीत दिशा से आई दूसरी कार उनकी कार से टकरा गई। इससे कार मे बैठी रानी देवी, मिनी और कार चालक रजनीश और निशा पाल घायल हो गई। इलाज को लाते समय रास्ते मे निशा की मौत हो गई। रानी देवी, मिनी और रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। निशा के पति नोएडा में नौकरी करते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *