राजस्थान-देसूरी|आज प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री ललित दवे ने देसूरी विधुत विभाग के एक्सईएन पूनम सिंह राठौड़ से मुलाकात कर दीनदयाल उपाध्याय बिजली योजना के अंतर्गत आम जनता को मिले लाभ की जानकारी ली। विधुत अधिकारी पूनम सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत देसूरी विभाग में केवल 500 रुपये में घरेलू 600 कनेक्शन किये इसी कड़ी में सादरी में 600 रानी में 800 कनेक्शन हुए राज्यसरकार द्वारा भी कास्तकारों के सालाना 10000 हजार की सब्सिडी दी जो उनके बिल में काट के मिल रही है।
—दिनेश लूणिया
दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 1400 से अधिक हुए बिजली कनेक्शन
