जयपुर/राजस्थान- दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में आयोजित बिजली सबके लिए शिविरों में एक दिन में 428 घरेलू बिजली कनेक्शन शिविर स्थल पर ही जारी किए गए हैं। इन शिविरों में 569 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 428 आवेदकों को मौके पर ही कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया। जारी किए गए कनेक्शनों में 86 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन जारी किए और 342 अन्य आवासों को जारी किए हैं। जयपुर डिस्कॉम में अलवर ज़िले में 42 कनेक्शन, टोंक ज़िले में 58, दौसा ज़िले में 97, भरतपुर में 26, सवाईमाधोपुर में 32, धौलपुर में 14, करौली में 58, बारां में 27, बूंदी में 5, झालावाड में 53 और कोटा ज़िले में 16 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए हैं।
– दिनेश लूणिया सादड़ी