बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर पर गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा कराई गई फायरिंग को लेकर पुलिस व एसटीएफ की टीमें जांच कर रही हैं। दो दिन की गई फायरिंग के तरीके में असमानता के चलते इस वारदात में तीन-चार शूटर शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर उनके घर का पता मालूम करने वालों की जानकारी कर रही है। साथ ही गैंग के बारे में जानकारी के लिए पुलिस की दो टीमें दिल्ली और राजस्थान भेजी गई है। रविवार को एसपी सिटी ने भी कई घंटे तक परिवार के लोगों ने बात करके घटना की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार काम कर रही हैं लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नही लगा है। सिविल लाइंस चौपुला स्थित मकान नंबर 240 निवासी जगदीश सिंह पाटनी के घर पर 11 सितंबर को सुबह 4:33 से 4:35 बजे बाइक सवार दो बदमाश फायरिंग कर फरार हुए थे। जिसके बाद सामने आया आया था कि कुख्यात गैंगस्टरों के इशारे पर फायरिंग की गई थी। फायरिंग की जिम्मेदारी पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर ने फेसबुक पर पोस्ट कर ली थी। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने कमान खुद संभाल रखी है। फायरिंग कर भागे बदमाश भोजीपुरा टोल प्लाजा पर दिखाई दिए मगर देवरनियां और बहेड़ी के बीच गायब हो गए। ऐसे मे पुलिस को आशंका है कि फायरिंग करने वाले बदमाश हो सकते है अभी जिले में ही कही छुपे हुए हो। उनकी तलाश मे लगातार टीमें दबिश दे रही है। एसएसपी के निर्देश पर एक टीम को दिल्ली तो एक टीम को राजस्थान मे बदमाशों की तलाश के लिए भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव