गाजीपुर- उ0 प्र0 सरकार के पिछडा वर्ग, दिव्यांग कल्याण मंत्री माननीय अनिल राजभर के सौजन्य से आज गाजीपुर सदर ब्लॉक परिसर मे जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी व गाजीपुर सदर बीडीओ नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के चयनित दिव्यांगों को हस्तचालित ट्राईसाईकिल का वितरण भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, काशी क्षेत्र अध्यक्ष राजेश राजभर के कर कमलो से वितरित हुआ।जिससे ट्राईसाइकिल पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
इस अवसर पर राजेश राजभर ने कहा कि समाज मे सुविधा व सम्मान के साथ हर व्यक्ति को जीने का हक और अधिकार है।आज सहायक उपकरणों के सहायता सहयोग से दिव्यांगजनो के जीवन को स्वावलंबी व सारगर्भित बनाने के प्रति केन्द्र व प्रदेश सरकार निष्ठा से प्रयासरत है।
इस अवसर पर अब तक ट्राईसाइकिल से वंचित अनीता देवी,उपेंद्र कुमार, फेकनी देवी,सियूत राजभर, प्रेम शिला,जय प्रकाश पांडेय, रूचि प्रजापति,श्यामसुंदर बिंद,जवाहर पाल,वीरवती कुशवाहा,विजय राजभर सहित लगभग 10 महिला पुरुषों को वितरण किया गया।
इस अवसर पर मयंक जायसवाल, संदीप सिंह,मनोज कुशवाहा,चंदन बिंद,अरुण राजभर,प्रदीप ,सुहेल अहमद,धीरज इत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय