बरेली। एडीजी जोन रमित शर्मा ने धनतेरस और दीपावली पर पुलिस परिवार की एकता और स्नेह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोन के सभी नौ पुलिस कप्तानों को शहीद और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ खुशियां बांटने के निर्देश दिये हैं। एडीजी ने अपने पीलीभीत दौरे के दौरान एसपी अविनाश पांडेय के साथ डयूटी पर तैनात पुलिस वालों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। मिठाई देकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। एडीजी ने पुलिस कप्तानों से कहा है कि वह स्वयं यह सुनिश्चित करें कि जिले में कोई शहीद परिवार और रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का परिवार छूटना नही चाहिये। अपने घर परिवार से दूर सुरक्षा मे तैनात डयूटीरत पुलिस वालों को भी दीपावली की खुशियां बांटी जायें। जिससे वह खुद को घर से दूर होकर अकेलापन महसूस न करे। दीपावली के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए है। पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके कार्य स्थल पर ही मिलेंगे और उन्हें मिठाई और शुभकामनाएं देंगे। एडीजी की इस अनूठी पहल से पुलिस परिवार की इस विशेष भेंट से न केवल पुलिस विभाग में एकता और स्नेह की भावना का संचार होगा, बल्कि पुलिस विभाग का मान-सम्मान भी जनता के बीच बढ़ेगा।।
बरेली से कपिल यादव