बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के साहूकारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान मे शनिवार को दीपावली के अवसर पर युवाओं ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन ठाकुर धर्मवीर सिंह ने किया। उद्घाटन मैच अर्पित गुप्ता और तुषार सिंह बीच खेला गया। तुषार ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 06 ओवर मे 41 रनों के लक्ष्य रखा। जबावी पारी खेलते हुए 06 ओवर में खेलकर आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया। तुषार की टीम ने दो विकेट से उद्घाटन मैच जीता। टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया है। देर रात तक मैच खेले गए। फाइनल का निर्णय रविवार की सुबह होगा। अंपायर की भूमिका गौरव गुप्ता, छोटू सिंह ने निभाई। मुख्य अतिथि ठाकुर धर्मवीर सिंह, रमन जायसवाल, गोपेश यादव, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, आशीष अग्रवाल, कपिल यादव ने खिलाड़ियों का हौसला उपजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। इस तरह के मैदान से ही खिलाड़ियों अपना प्रतिभा निखारने के मौका मिलता है। मौके पर जसवीर सिंह, अमन सिंह, अभय सिंह, कुलदीप सिंह, राम गुप्ता, सचिन सिंह, आकाश गुप्ता, मनु गुप्ता, अजीत सिंह, मोहित माहेश्वरी, ठाकुर अशोक सिंह, आदित्य प्रताप सिंह उर्फ गोल्डी, राजू माहेश्वरी, शिवम शर्मा सहित युवाओ ने सहयोग किया।।
बरेली से कपिल यादव