दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होते होते बची:ट्रैक पर भैंस आने से पलटने से बची

शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते बच गई । रेलवे ट्रैक पर भैंस के आने से इंजन पलटते पलटते बचा। घटना के बाद से रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर ट्रेन में फंसी भैंस को निकालने में लगे रहे । इस दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे तक डाउन लाइन पर खड़ी रही। जिससे डाउन लाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया । घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के गोविंद गंज रेलवे फाटक के पास की है । यहां दिल्ली से गुवाहाटी जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के सामने अचानक भारी-भरकम भैंसा आ गई । एक जोरदार झटके के साथ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भैंस को काटती हुई आगे बढ़ गई । और भैंस जनरेटर कोच और यात्री कोच के बीच में जाकर फस गई ।। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस पलटते पलटते बच गई अचानक एमरजैंसी ब्रेक लगने और झटके से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंचे । और ट्रेन के कोचों के बीच में में फंसी भैंस को निकालने की कोशिश की गई। लेकिन डेढ़ घंटे तक ट्रेन में फंसी भैंस को नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने भैंस को काटकर बाहर निकाला। इस दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे तक खड़ी रही जिससे कि डाउन लाइन का आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया । मुरादाबाद से लखनऊ की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान अधिकारी भी सकते में नजर आए । फिलहाल यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *