दिल्ली में हुई गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने बाले NCC कैडेटों को ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने किया सम्मानित

*गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड करके लौटे एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित

*ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व का सबसे बडा वर्दीधारी संगठन है एनसीसी
बरेली- दिल्ली में हुई गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर बरेली मुख्यालय का नाम रौशन करने वाले बरेली मुख्यालय के एनसीसी कैडेटों को मंगलवार को ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले कैडेटों में 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के सीनियर अण्डर आफीसर आशीष कुमार, अण्डर आफीसर यशिका शर्मा एवं अण्डर आफीसर करिष्मा चौहान, 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के कैडेट कपिल कुमार, 9वीं बालिक वाहिनी मुरादाबाद की सीनियर अण्डर आफीसर रति चौधरी एवं 30वीं वाहिनी बिजनौर के सीनियर अण्डर आफीसर कार्तिक शर्मा तथा कैडेट देवांश शर्मा रहे। सम्मानित होने वाले कैडेटों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस परेड का हिस्सा बनना हमारे लिए गौरवशाली क्षण रहा। कैडेटों ने कहा कि इससे हमारे आत्मविश्वास का विकास हुआ है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने सभी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस परेड में मार्चपास्ट करने का अवसर कडे प्रशिक्षण के बाद प्रतिभाशाली एवं भाग्यशाली एनसीसी कैडेटों को ही मिल पाता है। भाग्य भी बहादुरों का ही साथ देता है। बरेली ग्रुप के कैडेटों ने गणतन्त्र दिवस परेड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होने कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं आपको भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में देखना चाहता हूँ।
सम्मान समारोह में मुख्यरूप से कर्नल अमन नेगी, कर्नल राजेश साह, कर्नल मुकुल मंक, कर्नल एम एस महर, कर्नल जी सी उपाध्याय, कर्नल सुधांशु दीक्षित, मेजर इन्दु मिश्रा, डा० अंचल अहेरी, कैप्टन बीनम सक्सेना, कैप्टन जितेन्द्र कौर, ले० मनुप्रताप सिंह, ले० रीतेश चौरसिया, सूबेदार गेजर आनन्द सिंह, सूबेदार मेजर मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *