बरेली। दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता की दूसरे समुदाय के लोगो ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। जिससे नाराज विहिप कार्यकर्ताओं ने रविवार को राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी रिंकू शर्मा बजरंगदल के कार्यकर्ता थे। 10 फरवरी की शाम रिकूं शर्मा अपने भाई के साथ श्रीराम जन्मभूमि में समर्पण निधि एकत्र कर घर लौटे थे। इसी बीच उनके मोहल्ले के दूसरे समुदाय के लोगों ने गैस सिलिंडर मे आग लगाकर उनके परिवार की हत्या करने का भी प्रयास किया गया। इसी बीच उन्हीं लोगो ने रिंकू शर्मा के चाकू मारकर हत्या कर दी। जिससे नाराज विहिप के जिलाध्यक्ष अखिलेश गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बेदप्रकाश मिश्रा को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। वही आरोपियों पर रासुका लगाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी इसके साथ ही एक करोड रूपए की आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की। इस दौरान रामप्रताप, कामेश पाडेय, अविनाश मिश्रा, बाबूराम, नितिश उपाध्याय, अनुपम पंडित, अशोक शर्मा, सूरज पाठक आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव