दिल्ली जाने वाले आधा दर्जन से अधिक विमान डाइवर्ट हो वाराणसी पहुंचे

बाबतपुर- रविवार को शाम दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण विभिन्न शहरों से दिल्ली जाने वाले लगभग आधा दर्जन से अधिक विमान डाइवर्ट हो वाराणसी पहुंचे इतने अधिक संख्या में एक साथ विमानों के वाराणसी पहुंचने पर एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ पांव फूल गए एटीसी में हड़कंप की स्थिति बन गई लेकिन सूझबूझ से एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी विमानों को लैंड कराया और विमान स्टैंड पर खड़ा कराया इस दौरान सभी विमानों के यात्री विमान में ही बैठे रहे दूसरे शहरों के विमान वाराणसी पहुंचने पर वाराणसी के शेड्यूल फ्लाइट को खड़ी करने में भी दिक्कत हुई बताते चलें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर 13 विमान एक साथ खड़ी करने की क्षमता है वही शाम लगभग 7:00 बजे तक 10 विमान हवाई अड्डे पर खड़े थे गनीमत यह रहाकी और अधिक फ्लाइट नहीं आई नहीं तो नियमित विमानों को खड़ा करने में दिक्कत होती शाम 06 बजे के बाद विमानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ सर्वप्रथम पटना से चलकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 582 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड की उसके 10 मिनट बाद कोलकाता से चलकर दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान संख्या जी-8-102 डाइवर्ट हो वाराणसी पहुंची उसके बाद आसाम के सिलचर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 992 वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड की वही पटना से चलकर दिल्ली जाने वाली गो एयर की विमान संख्या जी-8 134 वाराणसी पहुंची गुवाहाटी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली जेट एयरवेज की विमान 9डब्लू 918 भी वाराणसी पहुंची |
*विमान में ही बैठे रहे यात्री *
दिल्ली में मौसम ख़राब होने के कारण विभिन्न शहरो से डाइवर्ट हो वाराणसी पहुंचे विमान के यात्री विमान में ही बैठे रहे और घंटो विमान में बैठकर दिल्ली में मौसम ठीक होने की प्रार्थना करते रहे|
शाम आठ बजे के बाद विमानों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ
देर शाम आठ बजे दिल्ली में मौसम ठीक होने के बाद विमानों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे धीरे सभी विमान दिल्ली के लिए रवाना हुई |

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *