बरेली। स्मैक की खेप लेने लेने आए दिल्ली के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक से एक करोड़ 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार ड्रग सेल बरेली व थाना सीबीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को 1100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपए है। सीबीगंज पुलिस व ड्रग सेल बरेली को सूचना मिली कि दो तस्कर झुमका तिराहे निर्माणाधीन बरेली गेट के पास से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। मौके पर पहुची टीम ने सुरेश कुमार निवासी जेजे कॉलोनी, वजीरपुर, थाना भारतनगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1100 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपए) व 310 रुपए नकद बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक उसने अरबाज अली निवासी ग्राम बैहरा, थाना फरीदपुर बरेली से लिया था। दोनों साथ मिलकर स्मैक की अवैध तस्करी करते है। अरबाज पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।।
बरेली से कपिल यादव