वाराणसी- अपराधियों के निशाने पर एक बार फिर वाराणसी नगरी आ चुकी है। कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर काफी दिनों तक व्याप्त शांति-सुकून को दु:साहसी बदमाशों ने चुनौती देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को चौक थाना क्षेत्र के सिंधिया घाट पर अज्ञात बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता को गोली मार दी, जिसे परिजन मलदहिया स्थित निजी नर्सिंग होम लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि सपा नेता प्रभु साहनी हर शुक्रवार दशाश्वमेध घाट से अपनी नाव के जरिये सिंधिया घाट आते थे। यहां वह संकठा मां के दरबार में हाजिरी लगाया करते थे। इसी दौरान घाट पर उन्हें कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल प्रभु साहनी को परिजन आनन-फानन में मलदहिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी, सीओ चेतगंज सत्येन्द्र तिवारी, सीओ कोतवाली सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गयी। पुलिस मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी से जुड़े प्रभु साहनी के भाई शंभू साहनी ने इस मामले में अपने कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। शंभू साहनी के अनुसार नाव बांधने को लेकर एक दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें रिश्तेदारों ने प्रभु साहनी को जान से मारने की धमकी दी थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल