आजमगढ़- निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े मदरसे का ताला तोड़ कर चोर सवा तीन लाख नकदी लेकर फरार हो गया। मदरसे की बाउंड्रीवाल कूदते समय दो युवकों ने उसे दौड़ा कर पकड़ना चाहा,मगर वह अपनी मोबाइल छोड़ कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। फरार चोर की मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। चोरी गए पैसे में डेढ़ लाख हेडमास्टर का था और एक लाख 55 हजार रुपये क्लर्क का था। जबकि 20 हजार रुपये फीस की थी।
निजामाबाद थाने के निजामाबाद कस्बा में स्थित मदरसा मम्बउल उलूम सोमवार को बकरीद का त्योहार होने की वजह से बंद था। मदरसे में न ही बच्चे थे और न ही शिक्षक,कर्मचारी और चौकीदार ही था। सुबह लगभग नौ बजे अज्ञात चोर मदरसे के अंदर घुस गया और हेडमास्टर के कक्ष का ताला तोड़ दिया। कक्ष में रखे गए गोदरेज की आलमारी को तोड़ कर सवा तीन लाख नकदी समेट लिया और बाउंड्रीवाल कूद कर भागने लगा। उसे बाउंड्रीवाल से कूदते समय दो युवकों ने देख लिया और दौड़ा लिया। मगर चोर भाग निकला। बाउंड्रीवाल से कूदते समय चोर की मोबाइल गिर गई थी। मदरसा के हेडमास्टर सहित पूरा स्टाफ पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फरार चोर की बरामद मोबाइल के आधार पर घंटों तक जांच पड़ताल की,मगर चोर का पता नहीं लग सका। हेडमास्टर ताज मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि उन्हें 16 अगस्त से मकान का निर्माण कराना था। ऐसे में डेढ़ लाख रुपये कार्यालय में आलमारी में रखा था। इसके अलावा मदरसे के क्लर्क हाफिज इमरान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मदरसे में 1.55 लाख रुपये रखा था। 20 हजार छात्रों से ली गई फीस की राशि भी थी। चोर कुल तीन लाख 25 हजार रुपये चुरा ले गया। निजामाबाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मदरसे के हेडमास्टर की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फरार चोर की मोबाइल के आधार पर भी चोर का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़