बड़ागॉव थानाक्षेत्र के गोपालपुर ( टीकरी) गांव में दीन दहाड़े एक मनचला युवक पड़ोसी के घर में घुस गया और अंदर १४ वर्षीय एक किशोरी को अकेले पाकर उसके साथ बद नीयती से जोर जबरदस्ती कर छेड़खानी करने लगा जिससे किशोरी चिखने चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग वहां पहुंचते युवक वहां से भाग निकला । किशोरी के प्रार्थना पत्र पर बड़ागॉव पुलिस ने कल देर शाम आरोपी के विरूद्ध धारा ३५४ क ५०६ आई पी सी एवं ३/४ पाष्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही है ।
जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता राजनारायन पटेल अपनी १४ वर्षीय पुत्री को घर पर छोड़कर कल सुबह ८ बजे अपने पत्नी के साथ खेत की देखभाल करने गये थे उसी समय पड़ोस का अभय पटेल नामक एक युवक उनके घर के अंदर घुस गया और किशोरी को अकेले पाकर बल पुर्वक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा । गांव वालों की सुचना पर घर पहुचे माता पिता को किशोरी ने आपबीती बतायी जानकारी होने के बाद पिता ने आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव