ग़ाज़ीपुर। आज भाजपा जखनियां का प्रतिनिधि मंडल भुड़कुड़ा के नवागत कोतवाल विपिन सिंह से औपचारिक भेट किया। भेट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भुड़कुड़ा थाना संवेदनशील है व्यापारियों की सुरक्षा और शान्ति पहली प्राथमिकता है। जखनियां क्षेत्र में विद्यालयो की संख्या ज्यादा है, छात्राओं के साथ कोई अव्यहार ना हो मनचलों पर कड़ी नजर रखी जाय और बाजार के हर चौराहों पर पिकेट लगाया जाय। जिस पर नवागत कोतवाल ने अपराधियों पर नकेल कसने एवं शांति व्यस्था कायम रखने का भरोसा दिलाया। औपचारिक मुलाकात से पूर्व भाजपाजनों के साथ भुड़कुड़ा कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह ने अभद्रता किया लोग जब थाने में गये कोतवाल से मिलने के लिये कहा तो दिवाकर सिंह ने अभिज्ञता जाहिर करते हुवे कहा कौन प्रतिनिधि मंडल, कैसा सामाजिक कार्यकर्ता मैं किसी को नही जानता कोतवाल को मिलना है तो मोबाईल पर फोन कर लो, इतना कह कर वो खुद मोबाईल गेम खेलने में मशगूल हो गया जबकि उस समय कोतवाल थाने के अपने आवास में ही थे। उसकी ये हरकत भाजपाजनों को नागवार गुजरी उसके बारे में पता किया गया तो कई फरियादियों ने बताया कि वो हमेशा वर्दी का रौब झाड़ता है और लोगो से बत्तमीजी से पेश आता है। प्रतिनिधि मंडल ने इसकी शिकायत लोकसभा प्रभारी प्रभुनाथ चौहान के नेतृत्व सीओ आलोक कुमार से मिलकर तत्काल किया और कहा भाजपा सरकार में ऐसे बेलगाम लोग बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे जो सरकार के मंशा के खिलाफ कार्य करेंगे ऐसे लोगो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए जो आम जनता के साथ बदसलूकी करते है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट