राजस्थान/बाड़मेर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को बाड़मेर नगर की दानजी की होदी बस्ती में विजयादशमी कार्यक्रम आयोजित होगा।
संघ के नगर कार्यवाह देवेंद्र सैन ने बताया कि दानजी की होदी संघ स्थान पर सुबह 8:30 बजे विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें शस्त्र पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का बौद्धिक सत्र रहेगा। कार्यक्रम के पश्चात दानजी की होदी बस्ती में स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा घोष की ताल पर पथ संचलन निकाला जाएगा। जिसमें पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक भाग लेंगे।
– राजस्थान से राजूचारण