वाराणसी/सेवापुरी -दहेज उत्पीड़न के मामले में कपसेठी पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के पाँच लोगों पर रविवार को कपसेठी थाने में महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला शर्मिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाया है।कपसेठी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।विदित हो कि रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासीनि शर्मिला मौर्या की शादी कपसेठी थाना क्षेत्र के बनकट निवासी सन्तोष मौर्या पुत्र रमाशंकर से हुई थी।आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे,साथ ही मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे।महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।परिजनों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी।आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए उसका लगातार उत्पीड़न करते रहे।साथ ही दहेज न मिलने पर मारपीट करने लगे।इस बीच महिला अपने मायके आकर रहने लगी।महिला ने रविवार को कपसेठी थाने में तहरीर दी।थानाध्यक्ष कपसेठी घनान्दन तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला के पति सन्तोष समेत,ससुर रमाशंकर,सास दुर्गावती देवी,ज्येठ राजेश,जेठानी रेखा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी