*वावजूद अगर बिजली उपयोग करते पकड़े जायें तो एफ आई आर दर्ज कर करवाई करें।
बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर, उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने बिजली विभाग की बैठक में उपस्थित सभी कार्यपालक अभियंताओं,सहायक और कनीय अभियंताओं को दी।उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले बख्शे नही जाएंगे।उन्होंने बकाया राजस्व वसूली में और तेजी लाने का निर्देश दिया।बैठक में मीटर रीडिंग और स्पॉट बिलिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र -1 द्वारा गत माह 93.5% ,शहरी क्षेत्र-2 द्वारा 75% ,पूर्वी डिवीजन द्धारा 60%वेस्ट डिवीजन द्वारा 38.73% मीटर रीडिंग की गई। जिसे और बढ़ाने का निर्देश डी एम द्वारा दिया गया।उपलब्ध प्रतिवेदन के अनुसार मुजफ्फरपुर पश्चमी डिवीजन में पेइंग कंज्यूमर का प्रतिशत मात्र 12.11 ही है। इसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सहायक और कनीय अभियंताओं को फटकार लगाते हुए उनपर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही निर्देश दिया कि जो उपभोक्ता बिजली बिल चुकाने में कोताही बरतते है उनपर भी सख्त कार्रवाई करे।मालूम हो कि उक्त डिवीजन में उपभोक्ताओं की कुल संख्या 250838 है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्शन देने के एवज में राशि वसूली की शिकायत को देखते हुए संबंधित एजेंसियो के प्रतिनिधियों को डी० एम ने कड़ी फटकार लगाई। यदि कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत 7360050992, 9934014651 और 6206697773 पर की जा सकती है। बैठक में उपस्थित एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव -गांव और घर -घर में बिजली पहुंचाने का कार्य तय समय सीमा के अंदर करे।दोषपूर्ण मिटरो और ट्रांसफार्मर को शीघ्र दुरस्त करने का निर्देश भी दिया गया तथा ट्रांसफार्मर को नियमित मेंटेनेन्स कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा कनीय अभियंताओं के कार्यों का नियमित मॉनेटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर मे बिजली की उपलब्धता में कोताही करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता शामिल थे।
रिपोर्ट: अंजूम सहाब, मुज़फ़्फ़रपुर।