दशहरा मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

आज़मगढ़ – विकास खंड कोयलसा बाजार में दशहरा मेले को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में तहसीलदार बूढ़नपुर अम्बिका चौधरी, इंस्पेक्टर अतरौलिया राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार बूढ़नपुर ने कहा कि दशहरा धार्मिक पर्व है इसकी मर्यादा का ध्यान रखें। कोई भी व्यक्ति अगर मेले के व्यवस्था को बिगाड़ता है। उसके साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि हर पण्डाल के सामने 2 बाल्टी बालू व पानी की व्यवस्था तैयार रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके। 18 व 19 अक्टूबर को चाँदनी चौक अहिरौला से रूट डाइवर्जन करा दिया जायेगा। 20 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन छोटी सरयू नदी में ही किया जाएगा। नदी में गढ्ढा खोद कर मूर्ति विसर्जन की जाएगी। दशहरा मेले में जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करते पाया गया उसके साथ आवश्यक कार्यवाही होगी। डीजे धीमी आवाज में ही बजाना है। ज़्यादा तेजी बजाने पर कार्यवाही की जायेगी। कोई भी व्यक्ति किसी का भी फ़ोटो बिना अनुमति के नही खिंचेगा।बैंक रोड पर लटके हुए तार के लिए चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर प्रदीप कुमार सिंह ने अधिशाषी अभियंता को दी गयी है।इंसपेक्टर अतरौलिया ने कहा कि बहुत जल्द ही बाहर से पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर ली जाएगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर प्रदीप कुमार सिंह, नवयुवक बजरंग दल के अध्यक्ष पंकज सोनकर, विवेक सोनकर, जंगी रोड अध्य्क्ष राकेश जायसवाल, विवेक जायसवाल, सुरेश मोदनवाल, रविचंद्र बरनवाल, सोनू सोनी, सुभम बरनवाल, चन्दन चौरसिया, संतोष गुप्ता, विनोद सोनी, अमन गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *