दर्दनाक हादसे में घायलो का हाल जानने पहुंचे एम्स: बसपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार बसपा कोर्डिनेटर

हरिद्वार – देवभूमी उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया था जिसमें एक बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 45 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की अस्पताल में ओप्रेसन व इलाज चल रहा है दुख की घड़ी में पूर्व विधायक हाजी सहजाद व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने आज एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना और जल्द ठीक होने की कामना अल्लाह से की।प्रदेश अध्यक्ष बसपा ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताने के साथ ही दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ओर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश को नाकाफी बताया।प्रदेश बसपा अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने अस्पताल प्रशासन को अंकित के उचित उपचार के निर्देश दिए।

-तसलीम अहमद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *