मेरठ – दरोगा पिटाई मामले से सुर्खियों में आई महिला वकील की सदस्यता जिला बार एसोसिएशन ने रद्द कर दी है। महिला वकील ने बुधवार शाम को शराब के नशे में चार लोगों को टक्कर मारी थी। इस दौरान महिला ने एसएसपी ऑफिस से लेकर कैंट स्थित सीडीए ऑफिस तक अपनी गाड़ी अंधाधुंध दौड़ाई थी। वहीं महिला वकील ने लालकुर्ती थाने में भी खूब हंगामा किया था। इसके बाद महिला के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे। इसी मामले में महिला अधिवक्ता को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।
ये था पुराना मामला
मेरठ में नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में खाना खाने गए मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह पंवार और एक महिला ने खाने की देरी का विरोध किया, जिसपर बवाल हो गया। आरोप है कि नशे की हालत में पहले महिला ने तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज की। जिसके बाद होटल मालिक भाजपा नेता और स्टाफ ने होटल को अंदर से बंद करके दरोगा को जमकर पीटा। पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया है।
पुलिस के अनुसार, वार्ड 40 से भाजपा पार्षद चौधरी मनीष पंवार का नेशनल हाईवे स्थित खिर्वा चौपले के पास ब्लैक पेपर नाम से होटल है। परतापुर थाना अन्तर्गर्त मोहिउद्दीनपुर चौकी पर तैनात सुखपाल पंवार कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक महिला को देर रात अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से होटल में खाने के लिए लेकर गए थे।
आरोप है कि दोनों ही नशे की हालत में थे। इस दौरान दोनों ने वेटर को खाना लाने के लिए ऑर्डर दिया। ऑर्डर पूरा होने में कुछ देरी होने के कारण। गुस्साई अधिवक्ता महिला ने कर्मचारियों को अपशब्द बोलते हुए अभद्रता शुरू कर दी।जिसके बाद शुरू हुआ हंगामा।