बरेली। सोशल मीडिया पर जिले के थाना देवरनियां पर तैनात एक एसआई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के संबंध मे एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया है। देवरनियां थाने मे तैनात दरोगा सूरजपाल सिंह का शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमे उसने खूब शराब पी रखी है। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने उसकी जांच कराई। शराब पीने की पुष्टि होने पर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने उसे सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि दरोगा एक सिपाही की मदद में पहुंचा था और एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये मांग रहा था।।
बरेली से कपिल यादव
