बरेली। दरोगा के बेटे की हत्या में नामजद समेत दो आरोपियों को किला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। बारादरी मे नवादा शेखान निवासी शाहजहांपुर में तैनात दरोगा सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू का शव रविवार को इज्जतनगर क्षेत्र मे नाले में पड़ा मिला था। इस मामले मे सोमवार को अमन की मां शोभा ने थाना किला मे मलूकपुर के प्रापर्टी डीलर विपिन गुप्ता, भमोरा के गांव कोछली के राम गुज्जर, लक्ष्मीपुर इज्जतनगर के पवन, जतिन, पीयूष शंखधार और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि राम गुज्जर ने उनके बेटे अमन को फोन करके घर से बुलाया था। फिर विपिन गुप्ता ने अपने साथियों के साथ उसे अपने ऑफिस में बंद करके पीटकर हत्या कर दी। रात भर वे लोग अमन को खोजते रहे और फिर दूसरे दिन उसका शव मिला। पुलिस की जांच में बारादरी में नवादा शेखान निवासी शालू गुप्ता का नाम भी इस वारदात में सामने आया था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे किला पुलिस को मुख्य आरोपी विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता के बाकरगंज में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो दोनों फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। विपिन पर अलग अलग थानों में 15 मुकदमे और शालू पर सात मुकदमे दर्ज हैं। विपिन से ही अमन का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में एसओजी टीम के तीन सदस्य मध्यस्थता करा रहे थे और अपने गुर्गे राम के जरिए अमन को बुलाया था। टीम के पास पहुंचने से पहले विपिन गैंग ने अमन की हत्या कर दी थी। अमन की हत्या का मुख्य आरोपी विपिन हाल ही में मुठभेड़ के बाद जेल भेजे गए हिस्ट्रीशीटर ललित सक्सेना का खास चेला है। जिन दुकानों को लेकर विपिन और अमन का विवाद चल रहा था, वह ललित सक्सेना की मार्केट बताई जा रही है। बताते हैं कि इन्हीं में से एक दुकान अमन के नाम पर है। इस दुकान में विपिन ने ताले डाल दिए थे। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव