बरेली।दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया में आज 11 रमजानुल मुबारक को 11 दिन में हुआ खत्म कुरान करीम आपको बता दें कि आज दरगाह वामिक मियां वा निशातिया में जश्ने तकमीले कुरान बड़ी शानो शौकत से मनाया गया इसमें बरेली के काफी दूर दराजों से खानकाह में रमज़ान का चांद देखने के बाद 11 दिन की तराबी पड़ने के लिए काफी संख्या में लोगो ने बड़ चढ़ तकमीले कुरान में शिरकत की और इस कुरान को 11 दिन तक मुकम्मल सुना और आज पूरा कुरान खत्म होने पर जश्ने तकमीले कुरान खत्म शरीफ मनाया गया जिसमे कुरान खत्म हों जाने के बाद कुरान पड़ कर सुनाने वाले हाफिज काशिफ साहब एलिगेरियन को तोफोहो के तौर पर जोड़ो वा पैसो का नज़राना पेश किया गया और उसके बाद मिलाद वा दुरूदो सलाम पड़ा गया जिसमे डा0 मेहमूद बरेली कालेज जश्ने तकमीले कुरान में शामिल रहे और उन्होंने कुरान के बारे में बताया की कुरान जिंदगी में कितना अफजल है। और फिर सबको खानकाह वामिकिया की जानिब से तबरुक तकसीम किया गया और कल 12 रमजानुल मुबारक को हज़रत वामिक मियां का 79 वॉ विसाली कुल शरीफ मनाया जाएगा जिसमे उनके अकीदतमंद वा मुरिदिन बड़ चढ़ कर विसाली कुल शरीफ में शिरकत करेंगे।कल यानी 23 मार्च को खानकाह में दुपहर जोहर की नमाज़ बाद कुरान खानी होगी फिर बाद नमाजे असर हजरत वामिक मियां का विसाली कुल शरीफ की फातिहा होगी जिसको खानकाह के साहिबे सज्जादा सैयद असलम मियां वामिकी मुल्क की खुशहाली के लिए दुआए करेंगे।और फिर 6:29 पर रोज़ा इफ्तेयार का आयोजन होगा फिर मगरिब बाद वामिकी लंगर आम होगा।जश्ने तकमीले कुरान करीम में शामिल सय्यद शिराज अशरफ़,सैयद हसनैन वामीकी, डा0 मेहमूद वामिकी, सय्यद जामिन अली,सैयद गुलजमाल, अयाज़ वामिकी,शानू अतहर आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा