दरगाह पर हाजिरी देकर लौटने लगे जायरीन, नाम आंखों के साथ हुए विदा

बरेली। उर्स ए रजवी में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लाखों जायरीन शहर आए थे। बुधवार को कुल शरीफ की रस्म के साथ तीन रोजा उर्स ए रजवी का समापन हो गया। इसके बाद अब बाहर से आए जायरीन का लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जायरीन नम आंखों के साथ दरगाह पर हाजिरी देकर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां – और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां से इजाजत लेकर इस उम्मीद – के साथ रवाना हुए की अगर – जिंदगी रही तो अगले साल उर्स में – फिर शिरकत करने पहुंचेंगे। दरगाह आला हजरत से जुड़े उर्स में शामिल होने आए जायरीन सुब्हानी मियां व अहसन मियां से मुरीद हुए। वहीं उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-सुकून के साथ संपन्न होने पर तहरीक तहफ्फुज-ए-सुन्नियत (टीटीएस) की टीम ने मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मौलाना बशीर उल कादरी व मौलाना जाहिद रजा कयादत में दरगाह पर गुलपोशी व फ़ातिहाख्वानी कर दुआ की। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने उर्स में खिदमत करने वाले सभी वालिंटियर, लंगर, सबील कमिटियों समेत जिला प्रशासन, शुक्रिया अदा किया। वही दरगाह पुलिस, रेलवे व मीडिया का पर भीड़ कम होने के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में जूते और चप्पल के ढेर जमा हो गए। उर्स ए रजवी में शामिल होने आए जायरीन बड़ी संख्या में काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी से मुरीद होकर दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर हाजिरी देकर लौट रहे हैं। उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि अभी भी काफी मुरीद दरगाह व जामियातुर रजा में रुके हुए है। जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि उर्स ए आला हजरत को बेहतर से बेहतरीन बनाने में सभी लोगों की मेहनत रंग लाई। मुख्य रूप से कमिश्नर, एडीजी, डीएम एसएसपी के अलावा नगर निगम का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *