पिरान कलियर- दरगाह परिसर में दो दिनों तक कुछ फर्जी सूफियों के द्वारा गूलर के पेड़ को ठिकाने लगाया जाता रहा, और दरगाह कर्मी व पी आर डी बने रहे बेखबर ।दरगाह परिसर से सेकड़ो वर्ष पुराना गूलर का पेड़ काटने की सूचना जयरिनो द्वारा दी जाने के बाद दो दिन बाद दरगाह प्रशासन अपनी नीद तोड़ पाया ।दरगाह प्रसासन की इस घटना को लेकर चारो तरफ निंदा हो रही है ,तब जाकर आज तीसरे दिन दरगाह प्रबंधक ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर पेड़ काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।अब सवाल यह उठ रहा है कि पिछले सप्ताह मजार पर कलश तोड़ने का प्रयास और अब दरगाह के अंदर से ही सेकड़ो साल पुराने गूलर के पेड़ को ठिकाने लगाने की कार्यवाही क्यों हुई जब दरगाह प्रशासन ने आधा दर्जन पी आर डी की भर्ती मोटी रकम दरगाह के खाते से तनखवकह पर की हुई है आखिर क्यों और किस मकसद के लिए इनकी नियुक्ति कर रखी है।जयरिनो की सुविधा और दरगाह की सुरक्षा पी आर डी के जवानों को सौंपने की पोल जगजाहिर हो चुकी है , जो इस सेकड़ो साल पुराने गूलर के पेड़ कटने से जगजाहिर हो गयी है।अब देखना यह है कि दरगाह प्रशासन सम्बन्धित कर्मियों व पी आर डी के जवानों के खिलाफ कार्यवाही कर पाता है या नही।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट