पूंछ/झांसी-कुछ लोगों ने दबंगई के चलते एक ग्रामीण के खेत में खड़ी गेहूं की फसल हार्वेस्टर से काट लीl जब ग्रामीण ने विरोध किया तो दबंग गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गएl
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी श्याम सुंदर पुत्र सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका खेत बरोदा मौजा में हैl जिसकी पूर्ब में हदबंदी हो चुकी हैl खेत खतौनी के अनुसार एक एकड़ सात डिसमिल का हैl जिसमे उसके द्वारा गेहू की फसल बोई गई थीl 7 अप्रैल की रात्रि को करीब 9 बजे उसे पता चला कि इंद्रपाल सिंह पुत्र रामराजा एवं संतोष सिंह सोवरन सिंह ब्रसंगदेव सिंह पुत्र दुर्जनसिंह निवासी ग्राम बरोदा ने हार्वेस्टर मशीन से काट रहे है l जब वह अपने भाई राजेन्द्र कुमार के साथ तुरंत खेत पर पहुंच कर उक्त लोगो को फसल काटने से मना कियाl तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगे और प्रार्थी की दो बीघा जमीन की फसल काट ले गएl दबंग उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए l समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीक्रत नही किया जा सका थाl
रिपोर्ट-दयाशंकर साहू पूंछ