अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली:-दबंगों ने दुकान स्वामी से मारपीट व रुपए छीनने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर निवासी प्रशांत गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता ने करीब एक माह पूर्व गोल्डन ग्रीन पार्क में कन्फेक्शनरी की दुकान होली है।दुकान शुरू करने के तीन दिन बाद दो लड़के दुकान पर आए और अपना नाम शिबू व प्रतीक बताते हुए कहा कि हम सुपरसिटी कॉलोनी में रहते हैं तुम अगर यहां दुकान चलाओगे तो हमें हर माह पांच हजार का खाने पीने का सामान देना होगा और दुकान में से खाने-पीने के विभिन्न आइटम करीब पांच हजार जबरदस्ती ले गए।पीड़ित ने हाथ जोड़कर उनसे कहा भाई मैं गरीब आदमी हूं मेरी नई दुकान है हम हर माह आपको नहीं दे पाएंगे उसके बावजूद 29 अप्रैल को समय करीब 9:30 बजे पीड़ित अपनी दुकान पर बैठा था तभी शिब्बू व प्रतीक निवासीगण सुपर सिटी एवं उनके साथ दो अन्य लड़के जिनके नाम व पता पीड़ित नहीं जानता सामने आने पर पहचान लेगा दो मोटरसाइकिलों से आए और पहले की तरह विभिन्न प्रकार के खाने पीने का सामान समेटने लगे।पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो प्रतीक ने तमंचा निकाल लिया और धमकी देने लगा कि अगर तू ज्यादा चपड़ करेगा तो जान से मार डालेंगे तभी से शिब्बू व उसके साथियों ने दुकान में से खाने-पीने का समान व गल्ले में से करीब चौबीस हजार रुपए निकाल लिए।पीड़ित ने जब दोबारा इसका विरोध किया तो प्रतीक ने तमंचे की बट से उसे मारा-पीटा।शिब्बू ने चाकू से दो वार किए तभी उन्हें अज्ञात लड़कों ने भी लात घुसो से मारा पीटा और शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हो जाने पर चारों भाग गए।पीड़ित जब लूट व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना बारादरी पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की लेकिन जिला अस्पताल बरेली में मेडिकल कराकर रिपोर्ट ले ली।पीड़ित ने एसएसपी बरेली को शिकायती पत्र देकर चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
– कपिल यादव बरेली