•सकरी गली में दोनों तरफ कैसे बनेगी नाली
•एकल नाली में वर्षों से बह रहा है पानी
•जिला अधिकारी कार्यालय में संबद्ध है दबंग शिक्षक
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- आखिर कौन सी जड़ी बूटी शिक्षक से बना भूमाफिया एडीम गिरिजेश त्यागी को सुंघा दिया है कि शिक्षक के ही पक्ष मे जिलाधिकारी के आदेश को दर किनार कर देते हैं। जबकि प्रस्ताव मे इंटरलॉकिंग के दौरान एक तरफ नाली बनाए जाना है । इसके बावजूद सकरी गली मे अपर जिलाधिकारी दोनों तरफ नाली बनाने का आदेश दे रहे हैं। जबकि वर्षों से एक ही नाली से घरों का पानी बह रहा है। लेकिन शिक्षक के कुछ उकसाने पर अराजकतत्व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर दोनों तरफ नाली बनाने पहले करवा दी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी से मनमाफिक शिक्षक ने रिपोर्ट लगवा दी। जी हां कुछ ऐसा ही कारनामा जिला जनसुनवाई कार्यालय में तैनात शिक्षक ने कर दिखाया है। बताते चलें कि इसके विरोध मे तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा एक नाली बनाए जाने की मांग की।इसके साथ ही शिक्षक को मूल तैनाती पर भेजने की मांग की गई थी ।लेकिन अध्यक्ष के साथ 11 सभासद की मांग को दरकिनार कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया ।जबकि यह चुने हुए प्रतिनिधि है ।नगर पंचायत की अगुवाई करने वाला मूर्ख है ।इसके साथ ही वार्ड के सभासद बेवकूफ है। वाह अपरजिलाधिकारी हद हो गई। आखिर दुधारू शिक्षक तो नहीं है अपरजिलाधिकारी का जनसुनवाई कार्यालय में तैनात। निश्चित तौर से यह सवालिया निशान उठना वाजिब है।शिक्षक से बना भूमाफिया बगीचा मोहल्ले का निवासी है। वह अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए दोनों तरफ नाली बनवाना चाहता है ।अपरजिलाधिकारी के पक्ष में बकायदा बीते बृहस्पतिवार को दोनों तरफ नाली बनाए जाने का आदेश कर दिया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत इल्तिफातगंज में बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शौकत जहां के साथ 11 सभासदों ने एक तरफ नाली बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया। इसके साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासद निजाम अहमद वार्ड के सभासद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को इस बाबत ज्ञापन सौप चुके हैं। लेकिन बार बार जिलाधिकारी जनसुनवाई कार्यालय में तैनात शिक्षक अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए दोनों तरफ नाली बनवाने का आदेश करवाता है। जबकि जिलाधिकारी सुरेश कुमार जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया।मंगलवार को ईओ नगर पंचायत उमेश पासी स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पूरे तरीक से एकल नाली बनाए जाने की रिपोर्ट जिला अधिकारी को बुधवार को सौंपेंगे। कहां की जिलाधिकारी कार्यालय जनसुनवाई पोर्टल पर ऑपरेटर के रूप में तैनात शिक्षक शैदा हुसैन के उकसाने पर फर्जी तरीके से दोनों तरफ नाली बनाए जाने की शिकायत की गई। जबकि नगर पंचायत के गठन से ही एक ही नाली में सभी का पानी बह रहा है। कहां की दोनों तरफ नाली बनाए जाने के कारण आने जाने को रास्ता तक नहीं रह जाएगा। इसके साथ ही कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर तैनात होने के कारण शिक्षक अपरजिलाधिकारी को भ्रमित कर रिपोर्ट मनमाफिक लगवाकर दोनों तरफ नाली बनाए जाने का आदेश करवा रहा है। कहां की शिक्षक के खिलाफ नगर पंचायत के पटेल नगर मोहल्ले मे नगर पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा है। शिक्षक के अवैध कब्जे की शिकायत कई बार नगर के लोगों ने की। इस सच को नगर पंचायत इल्तिफातगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद की अगुवाई में बुधवार को मिलकर जिलाधिकारी को अवगत कराएगा।खैर जो भी हो टांडा शिक्षा क्षेत्र ग्राम सभा घूरनपुर एकल प्राथमिक विद्यालय पर 2015 से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह पंचायत चुनाव से जिलाधिकारी जनसुनवाई कार्यालय में संबद्ध चल रहा है। जिला के शिक्षा अधिकारी बिना प्रधानाध्यापक की ही प्राथमिक विद्यालय को चलवा रहे हैं। मजे की बात यह है कि शिक्षामित्र को सरकारी कार्य नहीं सौंपा जा सकता। इसके बावजूद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षामित्रों को सरकारी कार्य करवा रहे प्राथमिक विद्यालय का कार्य करवा रहे हैं। जहां शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय समिति छात्र-छात्राओं को न तो अभी तक पुस्तक मिल सकती है नहीं अभी तक ड्रेस इसका जिम्मेदार आखिर कौन है। जबकि इसकी शिकायत कई बार जिले के अधिकारियों से की गई। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करने के बजाए जिलाधिकारी पर यह मामला ठोक देते हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात होने के कारण नगर पंचायत की गिनती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा। इसके साथ ही नगर पंचायत के वासियों के नाक में दम कर दिया है। कुछ ऐसा ही मंजर मंगलवार को दिखा। बागीचा मोहल्ले में इंटरलॉकिंग कार्य करने पहुंचे मजदूरों को शिक्षक की पत्नी के साथ कई महिलाओं के साथ मजदूरों को गाली गलौज देकर भगा दिया। जिसके कारण इंटरलॉकिंग का कार्य अधर में पड़ा है। सकरी इंटरलॉकिंग का कार्य न होने के कारण करीब 8 महीने से आने जाने में सभी को दुश्वारियां हो रही है। इसके बावजूद भी शिक्षक के ऊपर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की जा रही है। जिसे लेकर बगीचा मोहल्ले की सभासद मुजीबुर्रहमान ने कलेक्ट्रेट पर जन समस्या के मामले को लेकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद ने कहा कि एकल नाली के पक्ष में पूर्व अध्यक्ष आजाद अहमद के साथ 11 सभासद भी रहे। इंटरलॉकिंग का कार्य दुरुस्तीकरण हो रहा है। शिक्षक की दबंगई के कारण बीच में ही मजदूर कार्य छोड़ कर चले गए हैं। जिसके कारण नगर पंचायत के वासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।