बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र मे युवक का पत्नी से झगड़ा हो गया। पत्नी ने 112 पुलिस बुला ली। आरोप है कि पुलिस युवक को घसीटते हुए ले गई। बाद मे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखा है। आपको बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग बृगटान निवासी युवक श्याम कन्नौजिया का रविवार की रात उसकी पत्नी अंजलि से किसी बात पर विवाद हो गया था। बताया गया कि श्याम ने पत्नी की पिटाई कर दी। अंजलि ने यूपी 112 को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर मेपुलिस आई और श्याम को पकड़कर ले जाने लगी। आरोप है कि श्याम के धक्का देने से नाराज पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। बाद मे श्याम की मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट से हिरासत मे पति की मौत हुई है। युवक की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल का कहना है कि शिकायत निस्तारण को गई पीआरवी टीम जब श्याम को लेकर आ रही थी तभी उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उसे उसकी पत्नी के ही हवाले करके इलाज कराने को कहा था। श्याम का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव