बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की देर रात थाना प्रभारी राहुल सिंह व चौकी प्रभारी रमेश शर्मा का तबादला होने पर कस्बे के लोगो व पुलिसकर्मियों ने फूल मालाओं और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि थाना से उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने अपने तीन माह के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र के लोगों ने जो सम्मान प्यार व थाना परिवार का सहयोग किया है उसको कभी नहीं भूल पाएंगे। लोगो ने उनकी कार्यशैली व व्यवहार की लोगों ने सराहना की। थाना प्रभारी के तबादले की सूचना मिलते ही सभी पुलिसकर्मी मायूस हो गए। इसी के साथ कस्बे के चौकी प्रभारी रमेश शर्मा का स्थानांतरण जनपद की सरदार नगर चौकी पर होने पर पुलिसकर्मियों ने फूल मालाओं से लादकर विदाई दी। इस मौके पर एसआई ओमपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, कांस्टेबल पंकज चौधरी, मुनब्बर, सचिन पंवार, लक्ष्मी सिंह, सोनू कुमार सहित महिला कांस्टेबलों ने विदाई दी।।
बरेली से कपिल यादव