हरिद्वार- थाना कनखल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जगजीतपुर चौकी क्षेत्र से एक चैन स्नेचर को सफेद रंग की मैस्ट्रो स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त शुभम पुत्र बृजपाल निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर कनखल से नगदी व चोरी की चैन बरामद की गयी है।
अभियुक्त शुभम ने बताया कि वह अपने साथी गौरव राणा के साथ वाहन बदल बदल कर अकेली जाती महिलाओं से बैग व चैन छीनते थे अभियुक्त शुभम से बरामद चैन को उसने गणेशपुरम काॅलोनी से एक महिला से छीना है इसके अलावा प्रेमनगर तिराहे पर अकेले जाती हुई एक महिला से उन्होंने बैग छीन लिया था। जिसमें नकदी व अन्य कागजात थे तथा रूपये निकालकार बैग को गंगा जी में फेंक दिया था व पैसों को दोनों ने बांट लिये थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर हरिद्वार व ज्वालापुर क्षेत्र में भी कई जगह वारदातों को अंजाम दिया। अभियुक्त गौरव की तलाश की जा रही है।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद
थाना कनखल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चैन स्नेचर
