पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- आज पौड़ी गढ़वाल के केंद्र सतपुली में जिला कांग्रेस ने शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया।प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण कई युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली, प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है
जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर राज्य सरकार का विरोध किया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि त्रिवेन्द्र रावत रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो,
क्षेत्र पंचायत सदस्य व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में घर लौटे युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आनन फानन लॉन्च की जिसका फायदा पहाड़ के किसी भी युवा को नही मिला आज युवा फिर पलायन को मजबूर हो गया है और कोरोना महामारी को देखते हुए भी वापस अन्यंत्र शहरों को जाने के लिए मजबूर हो गया है
इस मौके पर कांग्रेस के उत्तराखंड में विशेष आमंत्रित सदस्य राजपाल विष्ट ने बताया कि राज्य सरकार हर तरफ से फेल है राज्य सरकार ने वन विभाग में पद भरने की बात की परन्तु वो पद भी कही दिखाई नहीं दे रहे हैं प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल सिंह विष्ट के नेतृत्व में राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें कीर्ति रावत सुरजन रौतेला ,दीप्त खनवाल ,रोहन सिंह ,देवेंद्र सिंह, संजय रावत, आरती पंवार सभासद सतपुली आदि मौजूद थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल