बरेली। बवाल के मास्टरमाइंड तौकीर रजा खां के रिश्तेदारों सहित अन्य बिजली चोरों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग की ओर से आठ आरोपियों के विरुद्ध जारी की गई 1.67 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी के मामले मे तहसील सदर ने संपत्ति कुर्क करके जुर्माने की राशि वसूलने को कुर्की करेगी। चार आरोपियों के घरों पर सोमवार को कुर्की नोटिस चस्पा किए गए। धनराशि जमा करने के लिए 21 दिन का समय दिया है। इस अवधि में धनराशि जमा नहीं की तो चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी। बिजली विभाग ने आठ लोगों के खिलाफ सवा करोड़ से अधिक की बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विद्युत चोरी करने वाले व्यक्त्तियों ने राजस्व निर्धारण की धनराशि जमा नही की थी। इस पर मुख्य अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश ने 1.30 करोड़ से ज्यादा की वसूली के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने आरसी में दर्ज धनराशि की वसूली कराने के लिए आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार के निर्देश पर सोमवार को अमीन प्रेमराज के नेतृत्व में टीम गुलाब नवी के घर पहुंची और कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इनके साथ मो. यासीन भइया वसीम खान, साबिर और शहजाद के घरों पर भी कुर्की नोटिस चस्पा किए गए। वहीं, तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक को आरोपियों की चल-अचल संपत्ति चिह्नित करने के लिखित निर्देश जारी किए है।।
बरेली से कपिल यादव