*पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर मंत्री ने प्रकरण की जानकारी प्राप्त की
*मंत्री रविंद्र जायसवाल ने तेलियाबाग निवासिनी मृतक शिक्षिका प्रीति प्रजापति के मामले में निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का दिया निर्देश
वाराणसी – उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने रविवार को दोपहर में तेलियाबाग की शिक्षिका प्रीति प्रजापति की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद उसके परिजनों को संवेदना व्यक्त करने उसके आवास पहुंचे। तत्पश्चात राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस मे एडीजी बृजभूषण, आईजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी एवं एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की। 3 दिन से लापता मृतक शिक्षिका प्रीति प्रजापति की कल लाश मिलने के बाद भी राज्यमंत्री ने पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। आज रविवार को सर्किट हाउस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यमंत्री को बताया कि पूरा प्रकरण प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का है। इस मामले में चौक निवासी रोहित गुप्ता को जो शिक्षिका प्रीति प्रजापति का प्रेमी बताया जाता है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सारे कॉल डिटेल, व्हाट्सएप डिटेल व मैसेजिग प्राप्त हो चुकी है। लापरवाही बरतने के मामले में शनिवार रात ही सिगरा थाने के कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर:-महेश पांडेय